हाथरस से इस समय एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सासनी तहसील परिसर में ही दो बेटियों ने अपने ही बुजुर्ग पिता की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पूरा मामला हाथरस जिले की सासनी तहसील परिसर का है. बताया जा रहा है कि पिता और बेटियों के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को दोनों बेटियां तहसील परिसर पहुंचीं, वहीं पिता से उनकी कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बेटियों ने लाठी-डंडे उठाकर अपने ही पिता पर हमला बोल दिया.
विवाद के दौरान आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव के लिए आगे आए, लेकिन तब तक बुजुर्ग पिता को गंभीर चोटें आ चुकी थीं. मौके पर मौजूद ने किसी तरह हालात को काबू में किया और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया.
फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक विवादों के खतरनाक मोड़ और बदलते रिश्तों की तस्वीर सबके सामने ला दी है.
वही वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बन गया है लड़कियों की ये हरकत देखकर लोग कह रहे हैं नाम तो बेटों का बदनाम होता है पर बेटिया लालच के वशीभूत हो जाए तो रिश्तो को दर किनार कर इस तरीके की हरकत करने से पीछे नहीं हटती है.