बलरामपुर: महिला के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को कोरंधा पुलिस ने चंद घंटे में दबोचा, बाज़ार से लौट रही पीड़िता को धमकाकर सुनसान मकान में किया था कैद

बलरामपुर: थाना कोरंधा पुलिस ने तेज़ और प्रभावी कार्रवाई करते हुए महिला के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. आरोपी की पहचान अनुज तिग्गा, निवासी महुआटोली, थाना कोरंधा के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ धारा 127(2), 351(2), 64(2)(m) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया.
मामला 06 अगस्त 2025 का है, जब पीड़ित महिला अपने दो वर्षीय बच्चे के साथ कोरंधा बाज़ार आई थी. शाम करीब 7 बजे आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर मोटरसाइकिल पर बैठाया और सुनसान मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया. यही नहीं, आरोपी ने पीड़िता को पूरी रात अपने कब्जे में रखा और बार-बार शारीरिक शोषण किया. अगले दिन सुबह पीड़िता को सुनसान रास्ते पर छोड़कर आरोपी फरार हो गया.
पीड़िता ने 11 अगस्त को साहस जुटाकर घटना की जानकारी थाना कोरंधा पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और 12 अगस्त 2025 को आरोपी अनुज तिग्गा को धर दबोचा. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने इस त्वरित कार्रवाई का श्रेय टीम वर्क और सतर्कता को दिया है तथा पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.
Advertisements