स्वच्छता में पहला रैंक लाने पर मिलेगा 1 करोड़:CM साय का ऐलान; दूसरे स्थान वाले निकाय को 50 लाख, तीसरे को मिलेंगे 25 लाख

छत्तीसगढ़ में अब स्वच्छता को लेकर नगरीय निकायों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘स्वच्छता संगम 2025′ में घोषणा की है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में किसी भी श्रेणी में पहले स्थान पर आने वाले नगरीय निकाय को राज्य सरकार 1 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी।

ऐसे ही दूसरे स्थान वाले को 50 लाख और तीसरे स्थान पर आने वाले निकाय को 25 लाख पुरस्कार के रूप में मिलेगा, जिससे उस नगरीय निकाय में विकास कार्य होंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हर कोई संकल्प ले कि स्वच्छता में छत्तीसगढ़ को देश में नंबर-1 बनाना है। इसके लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। लेकिन, जिम्मेदारी आपकी भी है।

प्रदेश के 7 निकायों को राष्ट्रीय अवॉर्ड मिलने पर आयोजन

दरअसल, स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में प्रदेश के 7 निकायों को राष्ट्रीय अवॉर्ड मिलने पर नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने बिलासपुर में ‘स्वच्छता संगम 2025” का आयोजन किया था, जिसमें सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरूण साव सहित कई विधायक शामिल हुए।

सीएम साय ने स्वच्छता दीदियों के धोए पैर

कार्यक्रम में सीएम साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विधायकों ने स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाली स्वच्छता दीदियों का पैर धोकर उनका सम्मान किया गया। साथ ही तीज पर्व पर उन्हें साड़ियां भी दीं।

कार्यक्रम के अंत में सीएम ने सभी उपस्थित लोगों से क​हा कि वे स्वच्छता को सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि जन आंदोलन बनाएं। उन्होंने कहा, यह मुकाबला सिर्फ इनाम का नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और स्वस्थ छत्तीसगढ़ देने का है।

46 निकायों में ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा शुरू

सीएम साय ने नगर निगम बिरगांव, भिलाई-चरोदा और धमतरी के साथ ही 46 नगर पालिकाओं में ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने पोर्टल का शुभारंभ किया। जीआईएस आधारित प्रॉपर्टी टैक्स लाइव पोर्टल के जरिए अब यह काम होगा। इस प्रकार एक साथ 46 शहरों में ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने की सुविधा शुरू की गई।

स्वच्छता डॉक्यूमेंट्री किया लॉन्च

कार्यक्रम में स्वच्छता डॉक्यूमेंट्री लॉन्च की गई। इसके जरिए प्रदेश भर के नगरीय निकायों के बीच अब स्वच्छता प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसमें स्वच्छ सर्वेक्षण मानकों के अनुरूप मूल्यांकन होगा।

डिप्टी सीएम साव ने कहा- प्रदेश के 58 शहरों को थ्री स्टार की उपलब्धि

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता का बीड़ा उठाया और आज यह जन आंदोलन का रूप बन गया है। स्वच्छता के दिशा में आगे बढ़ते हुए हमने नई पहचान बनाते हुए राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से पुरस्कार प्राप्त किया, हमारे नगरीय निकायों को 6 पुरस्कार मिले, यह गौरव की बात है।

रायपुर नगर निगम गार्बेज फ्री सिटी के मामले में पूरे देश में चौथा स्थान प्राप्त किया। 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों में अकेले छत्तीसगढ़ के 58 शहरों को थ्री स्टार रेटिंग में स्थान मिला। सोर्स सेग्रीगेशन, अपशिष्ट प्रबंधन आदि क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ में उपलब्धियां अर्जित की है।

गर्मी से बेहाल रहीं स्वच्छता दीदी

वहीं, बहतराई के इंडोर स्टेडियम में स्वच्छता दीदी समेत अलग-​अलग ​निकायों से आए मेयर, अध्यक्ष, कमिश्नर, सीएमओ गर्मी से बेहाल रहे। हर कोई रूमाल लेकर पसीना पोंछते नजर आए। प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया था, जिन्हें सम्मानित करने बुलाया गया था, वे ही गर्मी में बेहाल रहीं।

प्रशासन ने अलग-अलग निकायों से 9 हजार स्वच्छता दीदियों को आमंत्रित किया था, इतने तो नहीं आए, लेकिन जो आए थे उनके लिए भी पुख्ता इंतजाम नहीं था, जितने इंडोर स्टेडियम में थे, उसके आधे बाहर थे।

Advertisements