इटावा में फिल्मी अंदाज़ में मुठभेड़, दो शातिर चोर गोली लगने के बाद दबोचे गए

इटावा : चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए थाना बकेवर पुलिस ने दो आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया.इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, दो तमंचे 315 बोर, चार जिंदा व तीन खोखा कारतूस, सोने-चांदी के आभूषण और कुल 58,000 रुपये नकद बरामद किए गए.

 

 

घटना के अनुसार, 11 अगस्त 2025 की रात महेवा गांव निवासी शिवम कुमार के घर का ताला तोड़कर आभूषण व नकदी चोरी कर ली गई थी, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया.विशेष अभियान के तहत 12/13 अगस्त की रात महेवा चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी शिवकरन उर्फ बब्लू (36) व दलवीर (34) घायल हो गए और दबोच लिए गए.

 

पूछताछ में दोनों ने 11 अगस्त की चोरी समेत 4 जून 2025 को ग्राम इन्द्रीसी में दो घरों से आभूषण व नकदी चोरी करने की बात स्वीकार की.बरामद बाइक को एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया.

 

 

पुलिस के अनुसार, दोनों के खिलाफ इटावा और औरैया जिलों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं.फिलहाल, फरार दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

Advertisements