देश की जानी-मानी शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खैतान ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान, उनके बेटे आर्यन ख़ान और ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ साझेदारी की है. इन सबने मिलकर DYavol Spirits नाम की एक नई कंपनी में निवेश किया है. यह कंपनी प्रीमियम क्वालिटी की शराब जैसे टकीला और स्कॉच बनाएगी और बेचेगी. इस शराब की बिक्री भारत के साथ-साथ विदेशों में भी की जाएगी.
किसके पास कितनी हिस्सेदारी?
इस नई कंपनी में रेडिको खैतान के पास 45.5% हिस्सेदारी होगी. SLAB Ventures के पास 47.5% हिस्सेदारी होगी. इस वेंचर में जिसमें शाहरुख खान, लेटी ब्लागोएवा, आर्यन खान और बंटी सिंह शामिल हैं.वहीं, निखिल कामत के पास 5% हिस्सा रहेगा. रेडिको खैतान के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक खेतान ने कहा कि यह कंपनी ऐसा प्लेटफॉर्म बनेगी, जो दुनिया भर में बने महंगे और क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स को भारत लाएगी और यहां से विदेशों में भी बेचेगी. उन्होंने यह भी साफ किया कि इस साझेदारी से उनकी अपनी लक्ज़री शराब के बिज़नेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
करीब तीन साल पहले बनी SLAB Ventures पहले से ही DYavol ब्रांड के तहत महंगी वोडका और स्कॉच बेच रही है. पहले इसका वितरण AB InBev करती थी, लेकिन अब यह करार खत्म हो चुका है. अब इसकी मार्केटिंग और बिक्री की जिम्मेदारी रेडिको खैतान के पास होगी.
शाहरुख का रोल सिर्फ नाम भर नहीं
SLAB वेंचर्स की को-फाउंडर लेटी ब्लागोएवा ने कहा कि शाहरुख़ ख़ान इस बिज़नेस से सिर्फ नाम जोड़ने के लिए नहीं जुड़े हैं, बल्कि वो प्रोडक्ट बनाने और उसकी क्वालिटी तय करने में भी पूरी तरह शामिल हैं. उनका मानना है कि किसी भी ब्रांड के लिए एक मशहूर चेहरा होना तो फायदेमंद होता है, लेकिन लंबे समय तक टिके रहने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ प्रोडक्ट की क्वालिटी ही होती है.
वहीं, शाहरुख़ ख़ान ने कहा कि हर बड़े आइडिया को कामयाब बनाने के लिए सही टीम और सही एनर्जी की ज़रूरत होती है. अभिषेक का तजुर्बा, निखिल का जुनून और DYavol में हमारी रचनात्मक सोच, ये सब मिलकर एक ऐसा प्रोडक्ट तैयार करेंगे, जो बेहतरीन भी होगा और आने वाले समय की ज़रूरतों को भी पूरा करेगा.
भारत में महंगी शराब का बाजार छोटा
भारत दुनिया का सबसे बड़ा शराब पीने वाला देश है, जहां हर साल 410 मिलियन केस शराब की खपत होती है. इसके बावजूद, महंगी और लक्ज़री शराब का हिस्सा केवल 2% है. इसकी बड़ी वजह है बाहर से आने वाली शराब पर भारी टैक्स. देश की 1.4 अरब की आबादी में आधे लोग सिर्फ सस्ती और बिना ब्रांड वाली शराब खरीदते हैं. हालांकि, लगभग 15 करोड़ लोग ऐसे हैं जो महंगी और अच्छी क्वालिटी की शराब खरीद सकते हैं. यही लोग इस बाजार को आगे बढ़ा सकते हैं.
शराब के बिज़नेस फिल्मी सितारे लगा रहे हैं पैसा
पिछले कुछ सालों में कई फिल्मी सितारों ने शराब के बिज़नेस में निवेश किया है. संजय दत्त और अजय देवगन कार्टेल ब्रोस में हिस्सेदारी रखते हैं, जो ग्लेनवॉक और ग्लेनजर्नी नाम की महंगी व्हिस्की बेचती है. हाल ही में रणवीर सिंह ने एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के साथ मिलकर ABD मेस्ट्रो शुरू किया है.