Madhya Pradesh: 70 भेड़ें चुराने वाले अब तक फरार, पुलिस कार्रवाई न होने से पीड़ित पहुंचा एसपी ऑफिस

मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के नाउन कला खुर्द गांव में चोरों ने 70 भेड़ें चोरी कर लीं. घटना के चार दिन बाद भी पुलिस की कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित सोमवार की शाम सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. मामला अब वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जांच की दिशा में आगे बढ़ा है.

गांव निवासी रामदरश पाल ने बताया कि 9 अगस्त की शाम रोज की तरह उन्होंने अपनी 70 भेड़ों को घर के सामने बने बाड़े में बांध दिया था. सुबह उठकर देखा तो बाड़ा खाली था और भेड़ों का कोई पता नहीं था. उन्होंने आसपास के खेतों और गांव में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद रामदरश ने तुरंत हाटा पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी और लिखित शिकायत सौंपी.

रामदरश का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें अगले दिन आकर जांच करने का आश्वासन दिया, लेकिन 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। आखिरकार निराश होकर वह सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी पूरी आपबीती सुनाई.

पीड़ित ने अपनी शिकायत में गांव के ही तीन लोगों पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले इन लोगों ने उनसे विवाद के दौरान धमकी दी थी,”तुम्हारे घर में आग लगा देंगे, अपनी भेड़ों को देखना.” इस धमकी के बाद ही चोरी की घटना हुई, जिससे उनका शक और गहरा हो गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीर मानते हुए हनुमना थाना प्रभारी को तत्काल जांच शुरू करने और आरोपियों पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में बढ़ती जा रही हैं और समय पर कार्रवाई न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

Advertisements