Bihar: दरभंगा में कांग्रेस की बैठक, बिहार प्रभारी ने लगाया मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप, 17 अगस्त से वोट अधिकार यात्रा शुरू

दरभंगा : दरभंगा सर्किट हाउस में मंगलवार को कांग्रेस के जिलास्तरीय वरिष्ठ पदाधिकारियों और नेताओं की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दयानन्द पासवान ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के बिहार प्रभारी सुशील कुमार पासी मौजूद रहे.बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई. जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए अभी से तैयारी में जुट जाएं.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सुशील कुमार पासी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग, मोदी सरकार के साथ मिलकर मतदाता सूची में हेराफेरी कर रहा है. गरीब, वंचित और तकनीकी सुविधा से दूर रहने वाले लोगों के नाम बिना किसी सूचना के मतदाता सूची से हटा दिए जा रहे हैं, जबकि मृत व्यक्तियों और डुप्लीकेट नामों को सूची में बनाए रखा गया है. पासी ने इस कार्रवाई को “वोट की डकैती” और “मतदाता सूची में फ्रॉड” करार दिया.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को चुनौती दी कि वे देश के सामने आकर यह भरोसा दिलाएं कि मतदाता सूची निष्पक्ष और पारदर्शी है. पासी ने आगे कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर व्यापक जनजागरण करेगी.

उन्होंने घोषणा की कि 17 अगस्त से सासाराम से राहुल गांधी की “वोट अधिकार यात्रा” की शुरुआत होगी. यह यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों से होकर पटना पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा. दरभंगा में इस यात्रा के आगमन की तिथि जल्द घोषित की जाएगी.बैठक में उपस्थित नेताओं ने एकजुट होकर इस यात्रा को सफल बनाने और जनता तक कांग्रेस का संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया. पार्टी का उद्देश्य मतदाता अधिकारों की रक्षा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करना है.

Advertisements