अमेठी में आज सुबह शौच के लिए सड़क किनारे बैठी एक महिला को डायल 112 की गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद गाड़ी भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने जेसीबी की मदद से पीआरवी को बाहर निकलवा कर अन्य विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल यह पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के चेतरा बुजुर्ग गांव का है जहां की रहने वाली 34 वर्षीय अंजुम बानो पत्नी मोहम्मद इसराइल सुबह 4:00 बजे शौच के लिए घर के सामने स्थित रोड के किनारे बैठी हुई थी. तभी बहादुरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डायल 112 वाहन संख्या यूपी 32 डीजी 6913 ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में अंजुम गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे तत्काल इलाज के लिए 200 बेड के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद डायल 112 की गाड़ी सड़क किनारे पलट गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी और अन्य साधनों की मदद से गाड़ी को बाहर निकलवा कर अन्य विधि कार्रवाई करने में जुट गई है. अंजुम की मौत के बाद उसकी तीन नाबालिक बेटियों खुशनुमा 13,सहबीन 9 और शहरीन के सिर से मां का साया उठ गया.
पूरे मामले पर मोहनगंज इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.