पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास पेड़ से लटका मिला युवती का शव, गांव में सनसनी

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यहां मंगलवार की रात जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लगभग 500 मीटर दूर व्यासपुर नदी के किनारे एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला. युवती की पहचान नहीं हो सकी है, स्थानीय लोग हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं.

 

 

वही फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है. पूरा मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किमी 149 का है. जहां एक अज्ञात युवती का शव जामुन के पेड़ से लटका मिला.युवती के गले में दुपट्टा बंधा था, जिससे वह पेड़ की डाल से झूल रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, वही क्षेत्र में शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई.

 

 

फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने शव को नीचे उतारकर प्रारंभिक जांच-पड़ताल की है.टीम ने आसपास के क्षेत्र से सबूत जुटाए और घटना की परिस्थितियों को समझने का प्रयास कर रही है. पुलिस युवती की पहचान के साथ-साथ मौत के कारणों की जांच कर रही है.स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना का पता तब चला जब कुछ ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे और पेड़ से लटकता शव देखा.

 

 

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी  है.यह मामला आत्महत्या है या किसी अन्य वजह से हुई मौत, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की जांच से होगा. पुलिस आसपास के गांवों में भी युवती की पहचान के लिए सूचना फैला रही है. इंस्पेक्टर जयसिंहपुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया शव को कब्जे में लिया गया है. अभी पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकता है.

Advertisements