Bihar: अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को कुचला, मौत; तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

औरंगाबाद:  रिसियप थाना क्षेत्र के रिसियप बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बुधवार की सुबह अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया.जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान रिसियप बाजार निवासी बासुदेव प्रसाद के 48 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार वर्मा के रूप में की गई है.बताया जाता है कि हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक अपना वहां लेकर भागने में सफल रहा.प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश औरंगाबाद शहर के जसोईया मोड़ स्थित श्री सीमेंट प्लांट में सुपरवाइजर का काम करता था और रात्रि ड्यूटी समाप्त कर वापस अपने घर लौट रहा था.

उसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया. रमेश की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका तो रोकर बुरा हाल हैं. रमेश सोने पीछे एक पुत्री एवं दो पुत्रों के साथ साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.उनकी मौत के बाद पूरे परिवार की कमर टूट गई है. हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधि एवं वरीय राजद नेता इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के दौरान घटना पर गहरा दुख प्रकट किया और इस मामले में बिहार सरकार पर करता प्रहार किया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के फोरलेन कराने को लेकर केंद्र सरकार का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया।बावजूद सरकार गहरी नींद में सोई हुई है.

स्थिति यह है कि इस सड़क पर प्रतिदिन हादसे में लोगों की मौत हो रही है और कई मां की गोद एवं बहनों के सिंदूर उजड़ गए. परन्तु सरकार अपने आप में मस्त है. उन्होंने कहा कि अब सब्र का बांध टूट रहा है और एक बड़े आंदोलन की जरूरत है ताकि सोई हुई सरकार को जगाया जा सके.इस हादसे के बाद स्थानीय लोग रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी की सहृदयता की चर्चा कर नहीं थक रहे है. लोगों ने बताया कि थानाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा रही थी लेकिन घटना को देखते ही उन्होंने उसका पंचम तैयार कराया और तब अपने काम के लिए निकली.

Advertisements