Bihar: भागलपुर में गालीबाज शिक्षक प्रियरंजन कुमार निलंबित, कई गंभीर आरोपों के चलते कार्रवाई

भागलपुर : भागलपुर जिले के मध्य विद्यालय बीरबन्ना में कार्यरत शिक्षक प्रियरंजन कुमार पर विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर प्रखंड संसाधन केंद्र नारायणपुर में प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया है. यह कार्रवाई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी खुशबू कुमारी द्वारा की गई.प्रियरंजन कुमार पर आरोप है कि उन्होंने विद्यालय की एक शिक्षिका को अभद्र गाली देकर बेइज्जत किया और ललित नारायण मिश्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुमार चंदन से मारपीट कर चारपहिया वाहन से कुचलने का प्रयास किया. इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. शिक्षिका को गाली देने के मामले में पहले कार्रवाई नहीं हो सकी थी, क्योंकि विद्यालय प्रधान ने उन्हें बचाने का प्रयास किया था.

उन पर आरोप है कि उन्होंने नियम के विरुद्ध कार्य करने की आदत बना ली थी और भवानीपुर थाना में उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. 18 शिक्षा स्वयंसेवकों ने भी उनके विरुद्ध भय दिखाकर अवैध वसूली करने की शिकायत की है. आरोप है कि उन्होंने शिक्षिकाओं वीणा कुमारी और मोहिनी पार्वती को भी बेवजह निलंबित कर मोटी राशि वसूली की और बंदरबांट किया.

इसके अलावा, उन पर तत्कालीन संकुल समन्वयक से हाथापाई कर सरकारी अभिलेख छीनने और फाड़ने का आरोप भी है. कई पंचायत शिक्षकों को धमकाने और प्रतिनियुक्ति अवधि में सेवा पुस्तिका संधारण में अनियमितता के आरोप प्रमाणित हुए हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था, जबकि 2009 में तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को हथियार का भय दिखाकर बैक डेट में सरकारी कागज पर हस्ताक्षर करवाने का भी आरोप है.शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने विभागीय कार्रवाई का स्वागत किया है, इसे शैक्षणिक वातावरण सुधारने के लिए आवश्यक कदम बताया है.

Advertisements
Advertisement