बिलासपुर में बदमाशों ने आरक्षक का सिर फोड़ा:गाड़ी-टकराने पर विवाद, पिता-पुत्र पर चलाया चाकू; पुलिस से बचने घायल होने का नाटक करने लगा आरोपी

बिलासपुर में मारपीट-चाकूबाजी की 2 अलग-अलग घटना सामने आई है। जहां मंगलवार (12 अगस्त) को गाड़ी की टक्कर के बाद कुछ बदमाशों ने मिलकर एक आरक्षक का सिर फोड़ दिया। वहीं, दूसरी घटना में बाइक टकराने को लेकर बदमाशों ने पिता-पुत्र पर चाकू से हमला किया है।

दोनों घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। दोनों मामले में घायलों ने जैसे -तैसे पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़कर शहर भर में उनका जुलूस निकाला। वहीं, इनमें एक बदमाश पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए खुद पर चाकू से हमला कर पीड़ित होने का नाटक कर रहा था।

पहला मामला, आरक्षक का सिर फोड़ा

जानकारी के अनुसार, कश्यप कॉलोनी में रहने वाला दिलीप सिंह आरक्षक के पद पर कार्यरत है। वह SP ऑफिस में पदस्थ है। 12 अगस्त की रात वह मार्केट जाने के लिए कार में बैठ कर परिवार के सदस्यों का इंतजार कर रहा था।

तभी कॉलोनी के ही हिमांशु वर्मा स्कूटी से आया और कार को टक्कर मार दी। आरक्षक ने उसे ठीक से गाड़ी चलाने को कहा। इतने में उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसके बाद हिमांशु ने मोहल्ले के आयुष वर्मा और धीरज प्रजापति सहित अपने दोस्तों को बुला लिया।

फिर सभी युवक मिलकर आरक्षक के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान लड़कों ने आरक्षक का सिर फोड़ दिया। मारपीट होते देख आसपास के लोग बीच बचाव करने आए, तब युवकों ने उनके साथ भी धक्कामुक्की की। फिर भाग गए।

घायल आरक्षक ने घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दूसरा मामला, पिता-पुत्र पर चाकू से हमला

मोपका का रहने वाला प्रखर शर्मा (19) अपने पिता उमेश शर्मा के साथ बिलासपुर आया था। 11 अगस्त की रात करीब 8 बजे दोनों बाइक से मोपका लौट रहे थे। दोनों जूना बिलासपुर नागोराव शेष स्कूल के पास पहुंचे थे। तभी गली से बाइक (CG10 BX 8253) पर फजलबाड़ा का रहने वाला सैफ खान उर्फ सैफू (25) निकला। प्रखर ने ब्रेक लगाकर अपनी बाइक रोकी।

इतने में सैफ उसे गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर सैफ ने वहां खड़े अपने दोस्त अरमान खान (19) और अमन भौरे (22) को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। तीनों ने मिलकर मौके पर बटन चाकू निकाला और प्रखर और उसके पिता पर चलाया। घटना में पिता को चोट लगी।

इसके बाद तीनों युवक मौके से भाग निकले। प्रखर तुरंत पिता को लेकर कोतवाली थाने पहुंचा और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस ने अगले दिन तीनों चाकूबाजों का जुलूस जूना क्षेत्र में निकाला। इसके बाद कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दाखिल कराया।

आरोपी भी खुद को चाकू मारकर पहुंचा थाने

पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी सैफ भी खुद पर चाकू से वार कर थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को विवाद के दौरान बीच बचाव करते समय चाकू लगने की बात बताई। लेकिन, पुलिस की पूछताछ में आरोपी फंस गया और साथियों के साथ पकड़ा गया।

Advertisements