विधायक-BMO विवाद की जांच के लिए बनी कमेटी:MLA टोप्पो पर एंबुलेंस ड्राइवर को थप्पड़ मारने का आरोप, BMO को निलंबित करने की अनुशंसा भी की

सरगुजा जिले में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो और बतौली BMO के बीच विवाद की अब जांच होगी। संयुक्त संचालक स्वस्थ्य डॉ. अनिल शुक्ला ने इसके लिए एक कमेटी बनाई है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।

दरअसल, बतौली BMO ने आरोप लगाया है कि एक्सीडेंट के घायल को एम्बुलेंस मिलने पर देरी हुई तो विधायक टोप्पो ने एम्बुलेंस ड्राइवर को थप्पड़ मारे। BMO के साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें करने की अनुशंसा की है। इन्हीं आरोपों की जांच कमेटी करेगी।

मारपीट का आरोप, विधायक ने किया खारिज

घटना 10 अगस्त की है। जहां नेशनल हाईवे 43 में एक कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मारी और 20 मीटर तक घसीटा था। गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल लाए गए मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं, गंभीर घायल युवक को एम्बुलेंस के बजाय टाटा मैजिक के पीछे डाल कर भेजा जा रहा था। इसी बात पर विधायक टोप्पो भड़क गए थे।​​​​​​​

BMO डॉ. संतोष सिंह ने आरोप लगाया है कि विधायक ने एम्बुलेंस के ड्राइवर को बुलाकर उसे थप्पड़ मारा। विधायक समर्थकों ने BMO को गालियां दीं और धक्का मुक्की की।

हॉस्पिटल में BMO की अनुपस्थिति और अव्यवस्था को लेकर भड़के विधायक ने BMO को निलंबित करने की अनुशंसा की है। इधर BMO ने कहा कि उन्हें सस्पेंड किया तो डॉक्टर ओपीडी बंद कर देंगे।

सीतापुर विधायक ने BMO के आरोपों को खारिज किया है। विधायक ने कहा कि उन्होंने मारपीट नहीं की है। भीड़ ने कुछ कमेंट किया था।

भाजपा नेताओं ने कहा- BMO की मनमानी

विवाद के बाद भाजपा नेता अमित गुप्ता ने हॉस्पिटल का वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि 3 एम्बुलेंस के हास्पिटल में खड़े रहने के बाद भी घायल को टाटा मैजिक से भेजा जा रहा था। बीएमओ भी हॉस्पिटल में नहीं थे।

संयुक्त संचालक ने बनाई जांच समिति

10 अगस्त की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए विवाद की जांच के लिए संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ अनिल शुक्ला ने जांच कमेटी बनाई है। डॉ शुक्ला ने कहा कि मामले में विभागीय अधिकारी कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

संयुक्त संचालक ने संभाग के स्वास्थ्य अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे निर्धारित समय पर ड्यूटी पर तैनात रहें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

फर्श पर प्रसव मामले में नर्स निलंबित

भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्श पर पंडों महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने के मामले में संयुक्त संचालक ने हास्पिटल की नर्स शीला सोरेन व एएनएम विक्टोरिया केरकेट्टा को निलंबित कर दिया है। मेडिकल आफिसर डा. आरपी मिंज पर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन संचनालय भेजा गया है।

9 अगस्त को प्रसव के लिए भटगांव हॉस्पिटल आई महिला कुंती पंडो (30 साल) ने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया था। इस दौरान नर्स और ड्यूटी डॉक्टर बिना किसी सूचना के नदारद थे।

Advertisements