सड़क पार कर रही मासूम को 20 मीटर घसीटा, VIDEO:दादा की अंगुली पकड़कर जा रही थी बच्ची, घटना सीसीटीवी में कैद

अजमेर जिले के नसीराबाद में अपने दादा की अंगुली पकड़कर जा रही ढाई साल की मासूम को एक तेज रफ्तार बाइक 20 मीटर दूर तक घसीट ले गई। जिसका सीसीटीवी सामने आया है। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

तेजी से आई बाइक घसीट ले गई

नसीराबाद के बलंवता चौराहा निवासी अशोक कुमार पुत्र ईश्वरलाल ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि वह अपनी पोती कृषिका ( 2 साल 6 महीने) के साथ सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान एक बाइक तेजी से आई और पोती को घसीट ले गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। लोगों की मदद से उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।

गंभीर घायल हो गई मासूम

उन्होंने बताया कि बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में मासूम बालिका गंभीर रूप घायल हो गई। जिसको नसीराबाद हॉस्पिटल लेकर गए, वहां से अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहां से इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

जांच अधिकारी उपनिरीक्षक भंवर सिंह ने बताया कि दादा की ओर से 11 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दी गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। नंबर के आधार पर बाइक सवार की तलाश की जा रही है। पता चलते ही बाइक जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements