औरंगाबाद: बेकाबू स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया, जिसमें मौके पर ही सवार की मौत हो गई. घटना रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसियप बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास एनएच-139 की है. मृतक की पहचान रिसियप बाजार निवासी वासुदेव प्रसाद के 48 वर्षीय बेटे रमेश कुमार वर्मा के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक रमेश शहर के जसोईया मोड़ स्थित श्री सीमेंट प्लांट में काम करता था. प्रतिदिन की तरह वह साइकिल से ड्यूटी करने जाता था. जहां से नाइट ड्यूटी कर घर वापस लौटने के दौरान दुर्गा मंदिर के समीप बेकाबू स्कॉर्पियो ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया और स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
इस घटना में रमेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के वक्त ही थानाध्यक्ष निशा कुमारी आवश्यक काम को लेकर औरंगाबाद जा रही थी. उन्होंने जब देखा की साइकिल सवार जख्मी हो गया तो वे तत्काल उसे पुलिस वाहन में ही सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड दिया. इसके उपरांत थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. धक्का मार कर भागने वाले स्कॉर्पियो वाहन व उसके चालक का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
घटना के बाद काफी संख्या में परिजन व अन्य लोग अस्पताल पहुंचे. परिजन शव से लिपटकर अस्पताल में ही रोने लगे. मृतक के चचेरे भाई जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि वे अपने दो छोटे भाइयों में सबसे छोटे थे. वे श्री सीमेंट फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करते थे.