कोटा में मंगलवार रात अपने बेटे का पहला बर्थ-डे मनाने के बाद एक पिता की मौत हो गई। वह रात 11 बजे बाइक से अपने दोस्त को टिफिन देने के लिए घर से निकला था। टिफिन देकर रात 2 बजे घर लौटते समय उसकी बाइक स्लिप हो गई, डिवाइडर से उसका सिर टकराने पर उसकी मौत हो गई। घटना नयापुरा थाना क्षेत्र की है।
दोस्तपुरा निवासी मृतक के पिता राजेश सुमन ने बताया कि बेटे कमल सुमन (23) अपने बेटे कार्तिक का पहला जन्मदिन मनाने के बाद अपने दोस्त को टिफिन देने गया था। जब वह रात करीब 2 बजे दोस्त को टिफिन देकर लौट रहा था तो किशोर सागर तालाब रोड पर उसकी बाइक स्लिप हो गई, जिससे वह बेहोश हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दी।
डॉक्टर ने मृत घोषित किया
पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर बेटे को एंबुलेंस से एमबीएस हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। कमल सुमन कैंटीन में काम करता था। उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी।
लोगों ने दी पुलिस को सूचना
नयापुरा थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि कमल सुमन घर से पांच किलोमीटर दूर सब्जी मंडी स्थित कैंटीन में अपने दोस्त को टिफिन देने गया था। टिफिन देकर लेकर लौटते समय घर से तीन किलोमीटर पहले बरगद उद्यान के पास उसका एक्सीडेंट हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पहुंच उसे हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया है, उनको शव सौंप दिया गया है।