बाड़मेर शहर कोतवाली से महज 500 मीटर दूरी पर रात को चोरों ने एक डॉक्टर समेत चार घरों के ताले तोड़ दिए। इस इलाके में बीते तीन दिनों से 7 से ज्यादा घरों में चोरी की वारदातें हो चुकी है। सूचना पर कोतवाली थाने के एसआई मय पुलिस जाब्ता पहुंचा। वहां पर चोरी स्थल का मौका मुआयना किया। एक सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर दिखाई दिए हैं।
ताले तोड़ कर घुसे चोर
मंगलवार रात को तीन नकाबपोश युवक आए। इसमें एक युवक के हाथ में डंडा था। इन्होंने ढाट माहेश्वरी भवन समाज 2 का भवन, सोहनलाल तापड़िया के घर, धोरीमन्ना डॉक्टर अशोक माहेश्वरी घर, शांतिलाल पुत्र राणाराम के घर ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे। अशोक माहेश्वरी घर कमरे में रखी अलमारी के ताले तोलकर सोने-चांदी के आभूषण व कैश रुपए चुरा कर ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चोरी स्थल घरों का जायजा लिया। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
4 लाख की चोरी होना बताया
पीड़ित महिला संतोष का कहना है कि हम लोग धोरीमन्ना रहते हैं। हमारा घर बंद था। सुबह हमारे पड़ोसियों ने फोन किया कि आपके घर में चोरी हो गई है। हमारी सोने-चांदी के आभूषण, कैश रुपए चुरा कर ले गए। करीब 3-4 लाख रुपए की चोरी हुई है।
बोले- लगातार हो रही चोरियां
भाजपा नेता पृथ्वी चंडक ने बताया- चार दिन पहले हमारे समाज के व्यक्ति घर पर सो रहे थे। उनके घर पर चोरी हुई है। पूर्व पार्षद कांतिलाल का दिनदहाड़े घर के अंदर घुस गए। उन्होंने देख लिया तब चिल्लाने पर वो भाग गए। रात को चार घरों में चोरी है। वहीं सोहनलाल तापड़िया जोधपुर गए हुए है। इनके आने के बाद ही कितनी चोरी हुई है। इसका पता लग पाएगा। आमजन के अंदर भय है। चोरों में पुलिस का भय नहीं है। पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि बाड़मेर बढ़ती चोरियों पर अपना ध्यान केंद्रित करें। हमारा अंदेशा है कि नशेड़ी युवक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। पुलिस प्रशासन से हम लोग कल मिलने गए थे। उन्होंने गश्त भी लगाई थी। लेकिन इसके बावजूद रात को चार-चार घरों के ताले तोड़े गए।