Bihar: सुल्तानगंज शहर में सफाई कर्मचारियों का हड़ताल समाप्त, आश्वासन के बाद काम फिर शुरू

भागलपुर:  परिषद सुल्तानगंज के सफाई कर्मचारियों का चार दिनों से जारी हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गया. सफाईकर्मी पिछले कई दिनों से वेतन न मिलने के कारण कामकाज बंद कर आंदोलन पर थे.सफाई कर्मचारियों के अध्यक्ष रामधनी यादव ने संवेदक और कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार से दूरभाष पर बातचीत के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की.रामधनी यादव ने बताया कि तीन दिनों से वेतन भुगतान न होने के विरोध में सफाई कर्मी काम से दूर थे. देवघर में बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करने के बाद देर रात सुल्तानगंज लौटकर उन्होंने नगर परिषद से बात की.बातचीत में कार्यपालक पदाधिकारी ने शुक्रवार तक सभी सफाई कर्मचारियों का वेतन जारी करने का आश्वासन दिया. इस पर कर्मचारियों ने सोमवार तक का समय देते हुए काम पर लौटने का निर्णय लिया.

रामधनी यादव ने स्पष्ट किया कि यदि सोमवार तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो सभी कर्मचारी पुनः हड़ताल पर चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है, ऐसे में समय पर वेतन मिलना बेहद जरूरी है.इस फैसले से नगर में सफाई व्यवस्था फिर से शुरू हो गई है. शहर के मुख्य बाजार, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई कार्य प्रारंभ हो चुका है. सफाई कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि वे अध्यक्ष के फैसले पर भरोसा रखते हैं और उम्मीद है कि इस बार वेतन समय पर मिलेगा.

हड़ताल समाप्ति की घोषणा के दौरान दर्जनों सफाई कर्मचारी मौजूद थे और उन्होंने एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए नियमित रूप से सफाई करने का संकल्प दोहराया. इससे नगरवासियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि चार दिन से सड़कों और गलियों में गंदगी फैलने लगी थी.

Advertisements