Bihar: नालंदा में पिता ने सौतेली मां से गलत व्यवहार के आरोप में बेटे की गला घोंटकर हत्या की, गिरफ्तार

नालंदा : नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के बड़ी मुढारी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी पिता श्याम राम को पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. मामला पारिवारिक विवाद और सौतेली मां से कथित रूप से गलत व्यवहार से जुड़ा है.पुलिस के मुताबिक, मृतक पिंटू कुमार (23) आरोपी की पहली पत्नी का बेटा था. आरोपी श्याम राम की तीन शादियां हो चुकी हैं और वर्तमान पत्नी पिंटू की सौतेली मां है. पुलिस पूछताछ में श्याम राम ने स्वीकार किया कि बेटा सौतेली मां के साथ अशोभनीय बातें करता था और यहां तक कहता था—”तुम मेरी मां नहीं, पत्नी जैसी हो.” इसी बात से आक्रोशित होकर 10 अगस्त की रात उसने गमछे से बेटे का गला घोंट दिया और शव को गंगा नदी में बहा दिया.

सौतेली मां ने भी पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि पिंटू अक्सर उसके साथ गलत व्यवहार करता था और गंदी बातें करता था. उसने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन पिंटू अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. घटना वाली रात उसने पति के सामने भी ऐसा किया, जिसके बाद विवाद बढ़ा और पिता ने यह कदम उठा लिया.

हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि हत्या और शव गायब करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने सोमवार को श्याम राम के घर छापेमारी की. शुरुआती तलाशी में कोई ठोस सबूत नहीं मिला, लेकिन आरोपी और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस अब शव की बरामदगी और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Advertisements