स्वच्छता संगम-2025 में चमका प्रतापपुर: राष्ट्रीय स्तर पर मिला 5वां स्थान और 3-स्टार रेटिंग, मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

सूरजपुर: बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित स्वच्छता संगम-2025 सम्मान समारोह में प्रतापपुर नगर पंचायत ने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई. स्वच्छता सर्वेक्षण-2024-25 में प्रतापपुर को 3-स्टार रेटिंग और राष्ट्रीय स्तर पर 5वां स्थान प्राप्त हुआ. यह सम्मान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदान किया. यह उपलब्धि विधायक के मार्गदर्शन और मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में संभव हुई.

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता में उल्लेखनीय योगदान देने वाली स्वच्छता दीदियों का पैर पखारकर सम्मान किया और कहा कि यह सफलता पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का आह्वान किया.

नगर पंचायत प्रतापपुर की इस उपलब्धि पर अध्यक्ष मानती सिंह ने समस्त नगरवासियों और स्वच्छता कर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे प्रतापपुर की मेहनत और जागरूकता का परिणाम है. कार्यक्रम में प्रतापपुर से नगर पंचायत अध्यक्ष मानती सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजित शरण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व टीम सदस्य शामिल हुए.

Advertisements
Advertisement