पटना : पटना के बांस घाट पर मंगलवार सुबह नहाने के दौरान मंदिरी निवासी मोहम्मद शमशेर (40 वर्ष) की डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शमशेर अपने दोस्त सन्नी के साथ नदी में नहाने गए थे. दोनों 4 नंबर पोल के पास गहरे पानी में चले गए, जिससे वे डूबने लगे. सन्नी ने शोर मचाया तो घाट पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन शमशेर पानी में लापता हो गए.शमशेर की पत्नी कुरैशा खातून ने बताया कि वह सुबह 8 बजे नहाने की बात कहकर घर से निकले थे. शमशेर प्लंबर का काम करते थे और परिवार के इकलौते कमाने वाले थे. उनके 5 बच्चे हैं। SDRF की टीम ने लगभग दो घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद शव को बरामद किया.
मृतक के भाई मोहम्मद शमशाद ने आरोप लगाया कि खोजबीन समय से शुरू नहीं की गई. स्थानीय लोगों के सड़क जाम करने और तीन घंटे तक विरोध करने के बाद ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची. इस देरी पर लोगों में गुस्सा था, हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.
गंगा में पानी का स्तर अधिक होने से खोज में दिक्कत आई.कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद हुआ। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.पत्नी का कहना है कि यदि समय रहते खोज शुरू होती तो शमशेर की जान बच सकती थी. इस हादसे ने एक परिवार का सहारा छीन लिया और इलाके में गहरा शोक छा गया.