ग्वालियर शहर के महाराजपुरा थाना इलाके में एक नशामुक्ति केंद्र में 33 साल के बैंक अफसर की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। बैंक अफसर पंकज पचौरी के सिर और शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं। इस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। महाराजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत को लेकर खुलासा होगा।
पुलिस इसम मामले में नशामुक्ति केंद्र संचालक और वहां के कर्मचारियों से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही परिजनों के भी बयान लिए जाएंगे। अभी साफ नहीं हो पाया है कि मौत किस वजह से हुई है। उधर परिजनों का कहना है कि पंकज से साथ नशामुक्ति केंद्र में जमकर मारपीट की गई है। इसी वजह से उनकी जान चली गई।
इधर… पांच हजार का इनामी फरार आरोपित पुलिस ने पकड़ा
महाराजपुरा पुलिस ने पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश राजा उर्फ सरन भदौरिया पुत्र स्वर्गीय मुक्तियार सिंह भदौरिया निवासी ग्राम अंगदपुर थाना अटेर को गिरफ्तार कर लिया है। इसने पिछले महीने पुरानी रंजिश के चलते युवक पर गोली चलाई थी और आरोपित वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। हालांकि यह आरोपित वर्तमान में आदित्यपुरम सेंट्रल एकेडमी के पास का निवासी बताया जा रहा है। बता दें कि आठ जुलाई की रात फरियादी प्रमोद गुर्जर के घर के सामने उसका भतीजा आकाश गुर्जर व बृजमोहन सिंह सड़क किनारे खड़े थे।
तभी भिंड रोड की ओर से बिना नंबर की बाइक पर दो युवक आए। पीछे बैठे बदमाश ने आकाश पर फायर किया। गोली उसकी बाईं जांघ में लगी और आरोपित डीडी नगर की ओर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपित को 15 जुलाई को पकड़ लिया था, जबकि दूसरा आरोपित फरार था। उस पर एसपी ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
महाराजपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित भदरौली से नीबरी तिराहे की तरफ आ रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपित के पास से घटना में उपयोग हुई बुलेट भी जब्त की है।