कोटा: उद्योग नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पति-पत्नी के आपसी विवाद ने एक दर्दनाक घटना का रूप ले लिया. मानसिक तनाव से गुजर रहे 32 वर्षीय युवक ने आवेश में आकर फिनायल पी लिया. परिजनों द्वारा तुरंत अस्पताल पहुंचाने पर उसकी जान तो बच गई, लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगातार उसका उपचार कर रही है.
पुलिस के अनुसार, महेंद्र (पिता रमेश चंद, जाति कोली), उम्र 32 वर्ष, कोटा जिले का निवासी है. उसकी पत्नी से प्रेम विवाह हुआ था और दंपति अफॉर्डेबल योजना के मकान में अलग रह रहे थे. दोनों की दो छोटी बेटियां हैं. कुछ समय से पत्नी ने साथ रहना छोड़ दिया था, जिससे रिश्तों में खटास बढ़ गई.
बुधवार सुबह लगभग 7 बजे महेंद्र और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ. पत्नी के अलग रहने की जिद और आपसी अनबन से परेशान होकर महेंद्र ने आवेश में आकर घर में रखा फिनायल पी लिया. परिजनों ने घटना की सूचना मिलते ही उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
उद्योग नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम अस्पताल पहुंची और परिजनों व पड़ोसियों से बयान लिए. प्रारंभिक जांच में मामला पति-पत्नी के लंबे समय से चले आ रहे विवाद और मानसिक तनाव का सामने आया है. फिलहाल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.