उत्तर प्रदेश में नकल माफिया का बड़ा गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आजमगढ़ जिले में चल रही डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) की परीक्षा में SOG व पुलिस टीम ने मंगलवार को पैसे लेकर सामूहिक रूप से नकल कराने वाले गिरोह को पकड़ा है. रानी सराय थाने के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल के प्रिंसिपल, टीचर और अलग-अलग स्थानों से कई स्कूल प्रंबधकों समेत 12 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. छापेमारी के दौरान 18 लाख 18 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, चार-पांच दिन पहले पुलिस को परीक्षा में सेंधमारी को लेकर एक गुमनाम चिट्ठी मिली थी. उस चिट्ठी के आधार पर कार्रवाई की पूरी रणनीति तैयार की गई. DID ने इसमें एसपी हेमराज मीणा को लगाया और उन्होंने एसपी सिटी को पूरी घटना की तह तक जाकर नकल माफियाओं को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई. UPI से पैसे के लेन-देन के सबूत मिलन के बाद छापेमारी की गई और 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आजमगढ़ के एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि यह जानकारी मिली थी कि राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज में DElEd तीसरा सेमेस्टर के एग्जाम हो रहे हैं. इस एग्जाम में साइंस समेत तीन सब्जेक्ट्स के एग्जाम थे. जानकारी मिली कि इस परीक्षा में संगठित तरीके से नकल करवाई जा रही थी और इसके लिए सभी छात्रों से पैसों लिए गए हैं. इसलिए क्षेत्राधिकार नगर की टीम, एसपी सिटी की टीम, तहसीलदार सदर और उप निदेशक का गठन करके इसकी जांच कराई गई.
उन्होंने कहा, ‘जांच में पता चला कि कुछ इनविजीलेटर DElEd की परीक्षा में नकल कराई थी. छात्रों को रूम में बैठाकर प्रॉपर डाटा डिक्टेशन दिया जा रहा था. मौके पर मिली प्रिंसिपल की गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से कुछ पैसे मिले. इसके बाद पूछताछ के बाद कई जगह पर पूरी तलाशी ली गई, जहां से करीब 18 लाख के आसपास नगद धनराशि बरामद हुई है. सभी को कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.’
एसपी हेमराज मीणा ने बताय कि थर्ड सेमेस्टर से पहले 8 और 10 अगस्त को फर्स्ट सेमेस्टर के दो एग्जाम में नकल की जानकारी मिली थी, लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले. अब थर्ड सेमेस्टर में नकल की जानकारी के आधार पर रेड की और नकल माफिया का पर्दाफाश हुआ. इसमें न केवल स्कूल मैनेजमेंट मिला हुआ था, बल्कि कई अन्य लोग भी शामिल हैं. कुल मिलाकर करीब 12 लोगों को पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी टीम पूरे मामले की तह तक जाएगी.