जयपुर के विद्याधर नगर थाने से गायब हुए वायरलेस सेट को थाना पुलिस 17 साल में भी नहीं ढूंढ पाई। अब पुलिस ने उसे गायब मानते हुए गुमशुदगी दर्ज की है, जिससे कि केस का निपटारा किया जा सके।
दरअसल, 7 जुलाई 2008 को विद्याधर नगर थाने से एक वायरलेस सेट गायब हो गया था। थाने से सेट चोरी की बात बाहर नहीं जाए, इसको लेकर पुलिस ने रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की थी। 17 साल बीतने के बाद भी वायरलेस सेट नहीं मिला।
हेड कॉन्स्टेबल को सौंपी जांच विद्याधर थाने में 12 अगस्त को विद्याधर नगर थाने के ही एसआई हरिराम की ओर से एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसमें एस. नंबर 871 टीसीयू 2008, मॉडल जीएम-950 (एचबी), इश्यू वाउचर 26 (92) दिनांक 07/07/2008, खोने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई। इस एफआईआर की जांच थाने के हेड कॉन्स्टेबल महेश कुमार को दी गई है।
सीआई बोले- कोई सुराग नहीं लगा विद्याधर नगर थाने के सीआई राकेश ने बताया- 2008 से वायरलेस फोन गायब है। इस संबंध में थाने के एसआई की ओर से रिपोर्ट दी गई है, जिसे दर्ज कर लिया गया है।
वायरलेस फोन कहां गया (गायब हो गया) इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वायरलैस खोने के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर जांच की होगी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
जोधपुर में भी हुआ था ऐसा ऐसा ही एक मामला 2023 में जोधपुर में सामने आया था। 8 जनवरी 2006 को जोधपुर ग्रामीण पुलिस की एक गाड़ी के लिए वायरलेस सेट स्वीकृत हुआ था। पुलिस की गाड़ी पर वायरलेस सेट और एसेसरीज लगा दी गई थी। कुछ साल बाद गाड़ी को नाकारा घोषित कर दिया गया और उसे जयपुर में स्टेट मोटर गैराज विभाग भिजवा दिया गया।
दूरसंचार विभाग ने स्वीकृत वायरलेस सेट और एसेसरीज की जानकारी जुटानी शुरू की तो इस वायरलेस सेट का पता नहीं लग पाया। खानापूर्ति के लिए पुलिस में चोरी का मामला दर्ज करवाया था।