दंपति के घर लाखों की चोरी: मोहल्ले में फैली सनसनी, नशा तस्करों पर शक…दो संदिग्धों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

बारां: राजस्थान के बारां जिले में अवैध मादक पदार्थ स्मैक गांजा व नशे के इंजेक्शन आदि अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई के बावजूद नशे के सौदागर बाज नहीं आ रहे हैं. इस धंधे में पुरुषों के साथ कई महिलाएं भी लिप्त हो गई है. बारां शहर के कई गली मोहल्लो में खुलेआम अवैध मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है. जिससे युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फस्ती जा रही है. वहीं अपराधों में भी बढ़ोतरी हो रही है साथ ही चोरी की घटनाएं आम हो गई है.

शहर के जगजीवन राम कॉलोनी मे सभापति के मकान के समीप रक्षाबंधन का त्योहार मनाने गए एक दंपति के मकान में अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर आदि सामान चुरा लिए. गुस्साए लोगों ने मोहल्ले में नशे के सामान लेने आने वाले नशेड़ियों सहित अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों पर इस चोरी का आरोप लगाया.

अवैध मादक पदार्थ बेचने वाली एक महिला और एक पुरुष को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी है. बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने जिले के समस्त थाना अधिकारियों को नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के सख्त आदेश जारी कर रखे हैं. जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन नशे के सौदागर है कि इस कारोबार को करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

Advertisements