भागलपुर: गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर से सहजादपुर और बैकठपुर दुधेला के लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. सिंहपुर पूरब और सिंहपुर पश्चिम पंचायत में भी आंशिक रूप से बाढ़ का असर दिखाई दे रहा है. अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सहजादपुर पंचायत के विशनपुर अमरी, बैकठपुर दुधेला पंचायत के अठगामा और कोद्राभित्ता, तथा सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल में सामुदायिक किचन संचालित हो रहा है, जहां दो समय का भोजन बाढ़ पीड़ितों को दिया जा रहा है.
हालांकि, बैकठपुर दुधेला पंचायत के वार्ड संख्या 1 से 10 तक के लोग बुरी तरह प्रभावित हैं, लेकिन यहां सामुदायिक किचन की व्यवस्था नहीं की गई है. पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल ने वार्ड 9 और 10 में तत्काल सामुदायिक किचन शुरू करने की मांग की है.इस संबंध में उन्होंने सांसद, विधायक, डीएम, एसडीएम और सीओ को आवेदन सौंपा है.
मुखिया ने अपने पत्र में लिखा है कि वार्ड 1 से 8 तक के इलाकों में सूखा राशन की भी कोई व्यवस्था नहीं है. बाढ़ पीड़ितों को प्लास्टिक शीट, रोशनी और स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिन वार्डों में पानी घुस चुका है, वहां के लोग गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं.इसके अलावा, पशु चारे की भी भारी कमी है, जिसके कारण मानवों के साथ-साथ पशु भी भूख से जूझ रहे हैं. रात के समय अंधेरे में जहरीले सांप और अन्य खतरनाक जीव-जंतुओं का खतरा बढ़ जाता है, जिससे बाढ़ पीड़ित भय के माहौल में रह रहे हैं.स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सामुदायिक किचन शुरू करने, आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराने और सभी प्रभावित वार्डों में रोशनी व साफ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.