उत्तर प्रदेश में नानपारा कस्बे के सआदत इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पर की तैयारियों पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में 15 वर्षीय छात्र गश खाकर गिरा. चक्कर आया और उसकी मौत हो गई. छात्र प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहा था। छात्र की मौत से घर में कोहराम मच गया. घरवालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया शव लेकर चले गए. नानपारा के रुपईडीहा रोड स्थित साआदत इंटर कालेज है. यहां स्वतंत्रता दिवस से पूर्व खेल कूद प्रतियोगिता में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजित की गई थी.
100 मीटर की दौड़ में लगभग एक दर्जन बच्चे दौड़ रहे थे। दौड़ प्रतियोगिता में भग्गापुरवा निवासी कक्षा नौ के छात्र हिमांशु पुत्र राम कुमार ने प्रतिभाग किया था. प्रतिभागी छात्रों ने बताया कि दौड़ में हिमांशु तृतीय आया था. दौड़ के तत्काल बाद वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। बच्चों और शिक्षकों में अफरातफरी मच गई. शिक्षकों ने तत्काल बच्चे को उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. इसे लेकर सभी बेचैन हो गए.
छात्र की मौत के बाद परिजन व ग्रामीण खासे नाराज थे। छात्र के बड़े भाई शिवम ने बताया कि शव को स्कूल के टीचर अस्पताल में छोड़कर चले गए। प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद मिश्रा ने बताया कि छात्र खड़ा था. बेहोश होकर गिर गया. परिजनों को सूचना देते हुए शिक्षकों के साथ सीएचसी भेजा गया था. किसी बीमारी से पीड़ित नहीं था छात्र के बड़े भाई शिवम का कहना था कि हिमांशु किसी बीमारी से पीड़ित नहीं था. उसे घर में कभी चक्कर या बेहोशी नहीं आई. कोई कुछ समझ नहीं पा रहे. घरवालों का रोकर बुरा हाल है। उसका कहना है कि अचानक गर्मी लगने की वजह से हिमांशु की मौत हुई है.