डीडवाना-कुचामन: परबतसर में कांग्रेस का हल्ला बोल: स्मार्ट मीटर, वोट चोरी और कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा

डीडवाना – कुचामन: प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली के खिलाफ आज परबतसर में कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. आंदोलन का नेतृत्व स्थानीय विधायक रामनिवास गावड़िया ने किया.

रैली से धरने तक, गूंजे सरकार विरोधी नारे

सुबह स्थानीय डाक बंगले में जुटे कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता नारेबाज़ी करते हुए रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे. वहां पहुंचकर राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने प्रदेश सरकार पर जनविरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया और जमकर नारे लगाए.

धरना स्थल पर गरजे विधायक गावड़िया

धरने को संबोधित करते हुए विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा कि यह आंदोलन जनता के हक़ और अधिकार की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि इस विरोध के केंद्र में बडू उपतहसील की बहाली की मांग, स्मार्ट मीटर का विरोध, वोट चोरी के आरोप, लचर कानून व्यवस्था और पंचायती राज व नगर निकाय परिसीमन तथा चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर असंतोष जैसे मुद्दे शामिल हैं. गावड़िया ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है, वहीं परिसीमन और चुनाव में गड़बड़ियों के कारण लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि परबतसर क्षेत्र में सत्ता की आड़ में गरीबों को परेशान किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं होगा.

सरकार को चेतावनी

विधायक ने चेतावनी दी कि अगर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस इस आंदोलन को और तेज करेगी. “गरीब के पेट पर लात मारने वालों को जनता आने वाले समय में सबक सिखाएगी,” गावड़िया ने कहा.

कांग्रेस का मजबूत जत्था रहा मौजूद

धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अजय अग्रवाल, प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश मुंडवाड़िया, पूर्व प्रधान कानाराम सियाग, मनोज भगत समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेसजनों ने एकजुट होकर सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलने का संकल्प लिया.

Advertisements