Left Banner
Right Banner

देशभक्ति से गूंजा हरदोई, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

हरदोई: जिला मुख्यालय पर आज प्रशासन व पुलिस की संयुक्त तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रिजर्व पुलिस लाइन से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी पैदल मार्च में शामिल हुए. कार्यक्रम शहरवासियों में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित किया गया.

यात्रा पुलिस लाइन से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों व प्रमुख चौराहों से होती हुई गांधी भवन में संपन्न हुई. मार्ग में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के उल्लास से भर उठा. रैली में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी,पुलिस बल,एनसीसी/एनएसएस स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल रहे.

मौके पर वरिष्ठ अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सिटी अंकित मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. सुरक्षा और यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस ने मार्ग-डाइवर्जन और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की. जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि अभियान का मंतव्य लोगों को राष्ट्रध्वज के सम्मान के प्रति जागरूक करना और सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है.

उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि नियमों के अनुरूप अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराकर सहभागिता दर्ज कराएं. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से भागीदारी के लिए नागरिकों का आभार जताया और कहा कि ऐसे सामूहिक प्रयास सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं.

गांधी भवन में समापन के साथ अधिकारियों ने प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और अभियान के दौरान स्वच्छता, ट्रैफिक अनुशासन तथा सार्वजनिक संपत्ति के संरक्षण का संदेश भी दिया.

Advertisements
Advertisement