Left Banner
Right Banner

करंट से किसान की मौत: खेत की मेंड़ के पास स्थित बिजली पोल पर हाथ रखते ही हुआ हादसा

भरतपुर: बयाना सदर थाना क्षेत्र के गांव कपूरा डहर में बुधवार शाम करीब 4.30 बजे किसान रघुपति गुर्जर (70) खेत में पशुओं के लिए चारा काट रहे थे. खेत की मेंड़ के पास स्थित बिजली पोल में अचानक करंट दौड़ गया. रघुपति गुर्जर करंट की चपेट में आ गए. वे तुरंत जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से झुलस गए.

परिजन उन्हें तत्काल बयाना उपजिला अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र मेघराम गुर्जर ने घटना की जानकारी दी. घटना के बाद ग्रामीणों ने डिस्कॉम प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है. साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की भी मांग की है.

सदर थाना एसएचओ कृष्णवीर सिंह चाहर के अनुसार, मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के पुत्र की ओर से मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है.

Advertisements
Advertisement