अजमेर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा रैली

अजमेर: के पीसांगन कस्बे में बुधवार को भाजपा मंडल पीसांगन ने हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता एवं देशभक्ति का वातावरण निर्माण करने हेतु विशाल तिरंगा रैली निकाली गई. जिसमें ‘भारत माता की जय’ और वंदे मातरम से पुरे वातावरण को गूंजा दिया.

पुर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़ियां ने कहां कि तिरंगा हमारी एकता अखंडता और गौरव का प्रतीक है उन्होंने सभी से संकल्प लेने का आह्वान किया कि संदैव तिरंगे का सम्मान करेंगे और देश की एकता अखंडता तथा संप्रभुता के लिए तत्पर रहेंगे. प्रधान दिनेश कुमार नायक ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य लोगों को आज़ादी के उपलक्ष्य में अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है. यह अभियान न केवल तिरंगे के प्रति व्यक्तिगत जुड़ाव का प्रतीक बना है, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.

मंडल अध्यक्ष बीरम कुमावत ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवं आभार जताया.कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, प्रधान दिनेश कुमार नायक,मंडल अध्यक्ष बीरम कुमावत पीपाड़ा, विकास अधिकारी सोहनलाल डारा,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisement