भागलपुर: नगर परिषद नवगछिया के वार्ड संख्या 22 में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय के सामने स्थित विनोद भगत के पुराने मकान की दीवार बीती रात हुई तेज बारिश के कारण अचानक सड़क की ओर गिर गई। इससे पूरे दिन स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.गिरी हुई दीवार का मलबा सड़क पर फैल जाने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. साथ ही, दीवार गिरने से बिजली के तारों और अन्य केबल तारों में उलझन पैदा हो गई, जिससे करंट और शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवार का शेष हिस्सा भी काफी जर्जर था और किसी भी समय गिर सकता था, जिससे गंभीर हादसे की आशंका बनी हुई थी.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बुधवार शाम नगर परिषद नवगछिया के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लु यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत जेसीबी मशीन मंगवाकर क्षतिग्रस्त और जर्जर दीवार के ऊपरी हिस्से को मकान मालिक विनोद भगत की मौजूदगी में गिरवाया. इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर मौजूद थे.
नगर परिषद की टीम ने न केवल खतरा पैदा करने वाले हिस्से को गिराया, बल्कि मलबा भी पूरी तरह साफ कर सड़क को यातायात के लिए खोल दिया.स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यदि यह दीवार दिन में स्कूल के समय गिरती, तो बड़ा हादसा हो सकता था और बिजली के खंभे भी टूट सकते थे.नगर परिषद की इस पहल से एक संभावित दुर्घटना टल गई और क्षेत्र में सामान्य यातायात व्यवस्था बहाल हो गई.