कोरबा में तिरंगे का अपमान! फाइनल रिहर्सल के दौरान एसपी की गाड़ी पर उल्टा लगा था तिरंगा, मचा बवाल

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत आज 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) की तैयारी का जायजा लेने कोरबा जिले के सीडल ग्राउंड पहुंचे थे, जहां एसपी की गाड़ी में सामने तिरंगा उल्टा लगा हुआ था. यह देश के झंडे का अपमान है. बताया जाए की इस घटना के बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

साथ ही संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. एसपी की गाड़ी में सामने तिरंगा उल्टा लगा हुआ था. यह देश के झंडे का अपमान है. अब सवाल उठ रहे क्या अधिकारी और पुलिसकर्मी देश के झंडे का सम्मान नहीं करते हैं? क्या यह झंडा सिर्फ तिरंगा यात्रा तक ही सीमित है? इस घटना ने देश के नागरिकों को आश्चर्यचकित कर दिया है और लोगों में काफी आक्रोश है.

Advertisements
Advertisement