श्योपुर : मायके में मौत, ससुराल में सन्नाटा — नवविवाहिता की चिता से उठे सवाल

श्योपुर : शादी के बाद पहला रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए अपने मायके आई एक नवविवाहिता महिला की उस समय संदिग्ध परिस्थितियों के बीच कुएं में गिरने से मौत हो गई, जब वह मंगलवार को चारा लेने के लिए खेत पर गई थी, बुधवार को परिवार के लोगो ने उसके शव को कुंए से निकालने के बाद उसका अंतिम संस्कार पुलिस को सूचना – दिए बगैर कर दिया.

 

 

यह मामला विजयपुर थाना क्षेत्र के गांव गंजनपुरा का है.हालांकि इस मामले की सूचना मिलने के बाद विजयपुर थाना पुलिस तत्काल गांव में पहुंच गई, मगर तब तक नव विवाहिता की चिता आधी से अधिक जल गई थी.इसलिए पुलिस आग अधिक होने की वजह से वापस लौट आई है, लेकिन पुलिस ने चिता के ठंडी होने के बाद फिर से गांव में पहुंचकर चिता की राख और हड्डियों को गुरुवार को जब्त कर लिया. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है.

 

 

 

 

पुलिस के मुताबिक ग्राम गंजनपुरा निवासी नव विवाहिता रचना वघेल 22 वर्ष की शादी इसी साल अप्रैल माह में हुई थी. इसलिए वह पहली बार ससुराल से अपने मायके में पहली बार रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए कुछ दिन पहले आ गई थी, रक्षाबंधन पर उसका पति भी राखी चोला लेकर आया था.मंगलवार को रचना वघेल चारा लेने के लिए खेत पर चली गई. जहां वह संदिग्ध परिस्थितियां के बीच रामस्वरूप के खेत पर बने कुएं में गिर गई. बुधवार की सुबह परिवार के लोग उसकी तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे और कुएं से उसके शव को बाहर निकालने के बाद घर आए और फिर उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

 

 

इस संबंध में विजयपुर टीआई राकेश शर्मा का कहना है कि नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों के बीच कुएं में गिरने से मौत हुई है.नव विवाहिता को मिर्गी का दौरा भी पडता है, ऐसा अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि उसे कुए के पास यह दौरा पड गया हो और कुए में गिर गई हो.मर्ग दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है। मृतिका की चिता की ठंडी होने पर राख और हड्डियों को जब्त कर लिया है.और मामले की जांच की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement