सुल्तानपुर में कोहराम: नशे में धुत ट्रक चालक ने टैम्पो को रौंदा, दो युवकों की दर्दनाक मौत के बाद सड़क पर बवाल!

सुल्तानपुर :  जिले के अखण्डनगर थाना क्षेत्र में कलान चौराहे पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने टैम्पो में टक्कर मार दी.हादसे में टैम्पो चालक विशाल तिवारी और उनके साथी श्रीनाथ की मौत हो गई. दोनों आजमगढ़ जिले के रहने वाले थे. घटना उस समय हुई जब आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के गालीपुर निवासी विशाल तिवारी अपने साथी श्रीनाथ के साथ टैम्पो में सवार थे.

 

 

शाहगंज से अम्बेडकर नगर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके टैम्पो को टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जोरदार थी कि विशाल और श्रीनाथ टैम्पो से बाहर गिर गए. श्रीनाथ का शव सड़क पर ही छिन्न-भिन्न हो गया.विशाल को गंभीर चोटें आईं.उन्हें सीएचसी शाहगंज ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शाहगंज मार्ग को जाम कर दिया.

 

 

 

पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया.स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अखंडनगर और पवई पुलिस के साथ पीएसी को भी तैनात किया गया.एसओ अखंडनगर दीपक कुशवाहा ने बताया कि स्थानीय लोगों को शांत कराकर शवों को कब्जे में लिया गया है.पंचायत नामा की कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement