राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी फिर विवादों में: 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, मुंबई में दर्ज हुआ केस!

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वजह कोई फिल्म या फिर पर्सनल लाइफ नहीं है. बल्कि दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. यूं तो राज कुंद्रा का विवादों से पुराना नाता है. पर इस बार उनके साथ पत्नी एंड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं. शिल्पा, राज कुंद्रा के अलावा एक अज्ञात शख्स पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. एक्ट्रेस और उनके पति के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मुंबई के ही एक बिजनेसमैन से 60.48 करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में केस दर्ज किया है. दरअसल यह मामला शिल्पा और राज की बंद हो चुकी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए लोन और इन्वेस्टमेंट डील से जुड़ा हुआ बताया जा रहा ह

क्या है पूरा मामला?

बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 2015-2023 के आसपास बिजनेस एक्सपेंशन के लिए उन्हें 60.48 करोड़ दिए थे. लेकिन उन्होंने इसे पर्सनल एक्सपेंसेस के तौर पर खर्च कर दिया. इतना ही नहीं, दीपक कोठारी ने यह दावा भी किया कि वो 2015 में एक एजेंट राजेश आर्य के जरिए ही शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के संपर्क में आए थे. दोनों उस वक्त ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, बेस्ट डील टीवी के डायरेक्टर थे. उस समय कंपनी में शिल्पा शेट्टी के 87 परसेंट से ज्यादा शेयर थे.

वहीं उनका यह आरोप भी है कि राजेश आर्य ने कंपनी के लिए 12 परसेंट एनुअल इंटरेस्ट पर 75 करोड़ रुपये का लोन मांगा था. लेकिन ज्यादा टैक्स से बचने के लिए उन्होंने सुझाव दिया कि वह इन पैसों को इन्वेस्टमेंट के तौर पर लगा देंगे. जिसके बाद एक बैठक हुई और इस वादे के साथ डील फाइनल हुई कि पैसा समय पर वापस कर दिया जाएगा.

कब लिया गया था लोन?

जानकारी के मुताबिक, इस डील के लिए उनकी तरफ से 60.48 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे दिए गए हैं. वहीं, 3.19 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी भी दी थी. कोठारी का कहना है कि, शिल्पा शेट्टी ने अप्रैल 2016 में उन्हें पर्सनल गारंटी भी दी थी. लेकिन कुछ महीने बाद यानी सितंबर में उन्होंने कंपनी डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया. इसके तुरंत बाद कंपनी के खिलाफ 1.28 करोड़ रुपये का दिवालियेपन का मामला सामने आया.

उनका कहना है कि पैसे वापस लेने के लिए उनकी तरफ से बार-बार कहा गया है. लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके बाद अपनी शिकायत में कोठारी ने शिल्पा और राज कुंद्रा पर 2015-2023 के दौरान एक साजिश रचने का आरोप लगाया है. जिसमें उन्होंने बिजनेस पर्पस के लिए पैसे मांगे और उन्हें पर्सनल खर्चों में लगा दिया.

शिल्पा के वकील ने क्या कहा?

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने दावा किया है कि इस पर पहले ही अक्टूबर 2024 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में फैसला हो चुका है. उनका कहना है कि इस मामले में कोई आपराधिकता नहीं है और उन्होंने EOW को सभी आवश्यक दस्तावेज सौंप दिए हैं.

Advertisements
Advertisement