बिहार: सांसद अजय कुमार मंडल ने विधायक गोपाल मंडल पर मानहानि का आरोप, थाने में दर्ज कराई शिकायत

भागलपुर:  भागलपुर के जदयू सांसद अजय कुमार मंडल ने गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ मानहानि, चरित्र हनन और झूठे आरोप लगाने का गंभीर मामला उठाया है। इस संदर्भ में सांसद ने घोघा थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर विधिक कार्रवाई की मांग की है.सांसद का आरोप है कि 10 और 12 अगस्त 2025 को विधायक ने सार्वजनिक मंच और मीडिया मंडल का कहना है कि इन बयानों से उनकी मानसिक, सामाजिक और राजनीतिक छवि धूमिल हुई है। इसके चलते समर्थकों में नाराजगी और जनता के बीच गलत संदेश गया है। सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक ने इन बयानों को विभिन्न मीडिया चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित करवाया, जिससे मामला और गंभीर हो गया।

अपने आवेदन में सांसद ने वीडियो फुटेज और अखबारों की कटिंग भी सबूत के रूप में संलग्न की है. साथ ही, उन्होंने पुलिस से विधायक के खिलाफ मानहानि और अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.गौरतलब है कि गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है और वे कई बार अपने विवादित बयानों और व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उनके खिलाफ कई गंभीर मामले लंबित हैं.

घोघा थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है और साक्ष्यों की जांच की जा रही है.रिपोर्ट सही पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement