Bihar: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से सिंचाई विभाग का चालक गंभीर, पटना रेफर

जमुई: जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर मदन रोड के पास गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में सिंचाई विभाग का एक प्राइवेट चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सुबह करीब 10 बजे की है। सिरचन नवादा मोहल्ला निवासी पंकज कुमार अपने निजी कार्य से बाइक पर मदन रोड की ओर जा रहे थे.इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पंकज सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।.स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से उन्हें इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल में चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। हादसे के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात पिकअप वाहन की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और चालक का सुराग मिल सके.स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की सख्त निगरानी की मांग की है.

Advertisements
Advertisement