दरभंगा :जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को धरनास्थल पर बीजेपी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा और आरजेडी के पूर्व विधायक डॉ. फराज फातमी एक साथ मंच साझा करते नजर आए.बुधवार शाम धरना स्थल से केवटी बाजार होते हुए एनएच-527बी मार्ग तक कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मार्च में शामिल लोगों ने जात-पात और राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर जतिन को न्याय दिलाने का संकल्प लिया.
पूर्व विधायक डॉ. फराज फातमी ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक महीना बीतने के बावजूद न तो निष्पक्ष जांच हुई और न ही पीड़ित परिवार को न्याय मिला। उल्टा परिवार और समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई। जिन पर आरोप है, उनसे अब तक पूछताछ तक नहीं हुई.उन्होंने कहा कि वार्डन और शिक्षक अब भी पद पर कायम हैं, जबकि हजारों बच्चों की सुरक्षा पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की.
फातमी ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि डीएमसीएच गोलीकांड, समस्तीपुर का गुड़िया हत्याकांड और पटना की हालिया घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि हत्या, लूट, डकैती और रेप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नीतीश सरकार का नियंत्रण खत्म हो चुका है, अफसर बेलगाम हैं और वसूली का खेल हर जगह जारी है.धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने साफ कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा.