मध्य प्रदेश : श्योपुर जिले भर में यात्री वाहन में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. नेशनल हाइवे पर चलने वाले यात्री वाहनों में चालक और परिचालक सीट से दोगुनी संख्या में यात्री बैठाते हैं और ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में यात्रियों की जिंदगी को खतरे में डाल गेट और खिड़की पर लटका लेते हैं. नेशनल हाइवे पर यह ओवरलोड वाहन अनियंत्रित स्पीड में फर्राटे भरते हैं. जिससे आए दिन हादसे हो जाते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे लोग
आपको बता दें कि प्रदेश भर में ओवरलोडेड वाहनों से कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद शासन और प्रशासन इन ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करता है. हादसा होने पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं, फिर वो कार्रवाई भी ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है. यही वजह है कि सड़कों पर यात्री वाहन क्षमता से दोगुनी सवारी भरकर बेखौफ फर्राटा भर रहे हैं. ऐसा सिर्फ बस चालक ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि टमटम से लेकर के पिकअप और स्कूली वैनों के भी यही हालात है.
गेट पर लटकर सफर करने को मजबूर लोग
श्योपुर, विजयपुर, कराहल, बड़ौदा,वीरपुर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की जमीनी हकीकत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. जिस यात्री बस की क्षमता 30 सवारी ले जाने की है. उसमें 100 से 120 सवारी भरी हुई थी. बस चालक द्वारा पहले तो बस को अंदर से सवारियों को खचाखच भर लिया जाता है, फिर ऊपर छत पर लोगों को बिठा दिया जाता है. इसके बाद बचे-कुचे यात्री गेट से लटक कर सफर करते हैं.