गुजरात में अहमदाबाद से शराब माफियाओं के पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. पुलिस ने एक घर से लाखों रुपए की शराब बरामद की है, जो कि अनोखे तरह से घर में छिपाकर बेची जा रही थी. रेड के दौरान शुरुआत में पुलिस को कुछ भी नहीं मिला, लेकिन बाद में पुलिस के एक स्विच खीचते ही जांच करने पहुंचे सभी लोग हैरान रह गए. पुलिस ने पाया कि एक टॉयलेट सीट के नीचे बड़ी तादाद में शराब की बोतलें छुपाई हुई थी.
वडोदरा जिले की पुलिस ने पिछले साल घर में बंकर बनाकर शराब की बोतलें छुपाने का खुलासा किया था. ऐसे ही एक मामला अहमदाबाद जिले से असलाली थाने के बरेजा गांव से सामने आया है, जहां टॉयलेट सीट के नीचे शराब की बोतलें छिपाने का भंडाफोड़ हुआ है. अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच (LCB) टीम को खुफिया इनपुट मिला था कि बरेजा गांव में शराब की एक बड़ा जखीरा छिपा हुआ है.
दीवार के पीछे शराब की बोतलें
LCB टीम ने बरेजा गांव के दो घरों में एक छापेमारी की. इस दौरान पुलिस शुरुआत में पुलिस को सब कुछ ठीक लगा, लेकिन बाद में पुलिस को कमरे में तलाशी के दौरान दो स्विच पर संदेह हुआ. पुलिस ने जब उन्हें खींचा तो दीवार के पीछे शराब दिखाई दी. इसके बाद पुलिस ने घर में एक बार फिर बारीकी से तलाशी शुरू कर दी. पुलिस ने जब दूसरी घर के सामने बने शौचालयों की छानबीन की, तो उन्हें एक टॉयलेट सीट पर कुछ अलग नजर आई.
टॉयलेट सीट के नीचे शराब का स्टोर रूम
उन्होंने जब सीट को हटाई तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गई. टॉयलेट सीट के नीचे पुलिस को बंकरनुमा जगह मिली, जिसमें से पुलिस ने 792 शराब की बोतलें बरामद की हैं. इसकी कुल कीमत 2.76 लाख रुपये आंकी गई है. लोकल क्राइम ब्रांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि जब उन्होंने शौचालयों में जांच शुरू की, तो उन्हें एक टॉयलेट सीट काफी ढीली से दिखी. इस पर टीम को शक हुआ. सीट को उठाकर देखा गया तो वहां शराब की बोतलें को स्टोर किया गया था. पुलिस फरार हुए तस्कर की तलाश कर रही है.