झुंझुनूं-मंड्रेला मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, रॉन्ग साइड से आ रही पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

झुंझुनूं: जिले के मंड्रेला थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा KTA प्लांट के पास सुबह करीब 11:37 बजे हुआ. मृतक की पहचान दिलावरपुरा निवासी अजय चौधरी उर्फ़ धोलू के रूप में हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप झुंझुनूं जिले के शीशियां गांव से गोगामेड़ी निशान लेने जा रही थी. बताया जा रहा है कि पिकअप रॉन्ग साइड से आ रही थी, जिसने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि अजय चौधरी उछलकर पिकअप के पीछे चल रहे एक टेंपो के नीचे जा गिरा.

हादसे के बाद बाइक सवार को बचाने के प्रयास में टेंपो भी सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में जा गिरा. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन तब तक अजय की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. पुलिस ने पिकअप और टेंपो को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हादसे से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें पूरी घटना कैद हो गई.

Advertisements
Advertisement