औरंगाबाद: उत्तर कोयल नहर में डूबने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इसके बाद घटनास्थल से क़रीब 1 किलोमीटर दूर बहादुरपुर गांव स्थित पुल में फंसा हुआ महिला का शव बरामद किया गया. घटना रिसियप थाना क्षेत्र के हीरा बिगहा गांव स्थित कैनाल की है. मृतका की पहचान बिगहा गांव की रहने वाले मराछी राम की पत्नी 62 साल की राजमणि देवी के रूप में हुई है. दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि राजमणि देवी अपने घर से 200 मीटर दूर पूरब दिशा की ओर उत्तर कोयल नहर की ओर शौचालय के लिए गई थी.
इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरी और पानी की तेज बहाव से काफी दूर निकल गई. आसपास के लोगों द्वारा जब तक बचाव कार्य किया जाता तक तक काफी देर हो चुका था और इस घटना में महिला की मौत हो गई. स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा महिला की तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर उस जगह पुल में फंसा हुआ शव बरामद किया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने निशा कुमारी ने बताया कि उत्तर कोयल नहर में डूबकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है, फिलहाल शव पोस्टमॉर्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.