हनुमानगढ़: जिले के टिब्बी कस्बे में इन दिनों बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. बुधवार शाम को सात बजे के बीच बाइक पर सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने कस्बे में दो अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. पहली घटना में एक महिला के कान से सोने की बाली छिनकर फरार हो गए. वहीं दूसरी घटना में बुजुर्ग महिला की बहादुरी से कान की बाली बच गई.
जानकारी के मुताबिक वार्ड चार में बलजिंद्र कौर पत्नी राज सिंह बुधवार शाम को अपने घर के बाहर गली में बैठी थी. इसी दौरान बिना नम्बर की बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने किसी के घर का पता पूछने के बहाने एक कान की सोने की बाली छिनकर भाग गए.
दूसरी घटना वार्ड नंबर सात की जहां पर तीन बदमाश किसी का घर पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला छिंद्रपाल कौर की कान की बाली छिनने का प्रयास किया लेकिन बुर्जुग महिला ने बहादुरी दिखाते हुए. अपने पास रखी छड़ी से वार कर बदमाशों को भगा दिया. सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई. थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि एएसआई देवीलाल को मौके पर भेजा गया है. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.