दिल्ली और हरियाणा समेत पूरे नॉर्थ इंडिया में गैंगस्टर नेटवर्क चलाने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी और मोस्ट वांटेड अपराधी रणदीप सिंह उर्फ रणदीप मलिक अमेरिका में पकड़ा गया है. FBI (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और वर्तमान में जैक्सन पैरिश करेक्शनल सेंटर में रखा गया है.
सूत्रों के अनुसार, रणदीप मलिक अमेरिका में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर भारत में किलिंग और हमले की साजिश रच रहा था. उसने ही विदेश से हथियार सप्लाई कर दिल्ली के नादिर शाह मर्डर केस में अहम भूमिका निभाई थी.
इस केस में वह लंबे समय से वांटेड था. यही नहीं, उसने गुरुग्राम और चंडीगढ़ के क्लबों के बाहर धमाका करने की भी साजिश रची थी.
बराड़ गैंग के लिए झटका
हाल ही में nia (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने गुरुग्राम क्लब बम ब्लास्ट मामले में गोल्डी बराड़, रणदीप मलिक और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. fbi ने भारतीय एजेंसियों के साथ उसकी गिरफ्तारी की जानकारी साझा की है. माना जा रहा है कि अब भारत उसे प्रत्यर्पित कराने की कोशिश कर सकता है.
रणदीप मलिक का नाम उन शार्प शूटर्स और मास्टरमाइंड्स में शामिल है जो लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जैसे गैंगस्टरों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को ऑपरेट कर रहे हैं. रणदीप मलिक की गिरफ्तारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.