अमेठी पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां जिले की सर्विलांस सेल और एसओजी टीम ने लोगों के गायब हुए 75 कीमती मोबाइल फोन को बरामद किया है. आज एसपी ऑफिस सभागार में मोबाइल स्वामियों को एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने उनके गायब हुए मोबाइलों को सौपा. यह सभी मोबाइल देश के अलग-अलग जिलों से बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत करीब 11 लाख रुपए है.
दरसअल कई कारणों से लोगों के मोबाइल फोन गायब हो जाते हैं जिनके बाद मोबाइल स्वामी पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हैं. शिकायत मिलते ही संबंधित थाना मोबाइल के दस्तावेज को सर्विलांस सेल को सौंपती है जिसके बाद सर्विलांस सेल आईएमईआई की मदद से मोबाइल का पता लगाने में जुट जाती है. आधुनिक तकनीकों की मदद से पुलिस मोबाइल तक पहुंच जाती है. जिले की सर्विलांस सेल और एसओजी टीम ने गायब हुए 75 मोबाइल फोन को बरामद किया है जिनकी कीमत 11 लाख 25 हजार रुपए से अधिक है. आज पुलिस ऑफिस सभागार में एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने सभी मोबाइल स्वामियों को उनके गायब हुए मोबाइल को सौंपा. अपना गायब हुआ मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों ने अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिया है.
पुलिस ने जो मोबाइल बरामद किया है उसमें से एमपी,पश्चिम बंगाल समेत कई अन्य राज्यो से मोबाइल को बरामद किया गया है. एसपी अपर्णा रजत कौशिक में कहा कि 75 गायब मोबाइल फोन को बरामद किया है. आज सभी को उनके मोबाइल को सौपा गया है, इन मोबाइल की कीमत 11 लाख 25 हजार रुपए है.