सोनभद्र : दो दिन की तलाश के बाद मिला शव, चेहरे पर चोट देख कांप उठे परिजन

सोनभद्र : जनपद के घोरावल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.बीते दिन गाय चराने गए एक व्यक्ति का शव नाले में मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.मृतक के चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.मृतक की पत्नी ने घोरावल थाने में गुमशुदगी और फिर हत्या की शिकायत दर्ज कराई है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

 

गाय चराने गए चंद्रभान लौटे नहीं

यह घटना 5 अगस्त की है, जब घोरावल थाना क्षेत्र के चंद्रभान उपाध्याय अपनी गायों को चराने गए थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे.उनकी पत्नी सुमित्रा उपाध्याय ने दो दिनों तक उनका इंतजार किया, लेकिन जब कोई खबर नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

 

 

दो दिनों की तलाश के बाद चंद्रभान का शव कुड़वा नाला पुलिया के पास मिला.शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि उनकी बेरहमी से हत्या की गई है.उनके चेहरे पर कई चोटों के निशान थे, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि यह कोई सामान्य मौत नहीं है। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और हत्या की आशंका जताई.

 

पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया। सुमित्रा की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि इस मामले की गुत्थी सुलझाई जा सके.एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

 

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि चंद्रभान का किसी से कोई विवाद था या नहीं.परिजनों ने भी इस बात का जिक्र किया है.पुलिस का मानना है कि यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.पुलिस टीम हर पहलू से जांच कर रही है ताकि असली गुनहगार तक पहुंचा जा सके.

Advertisements
Advertisement