एसएसबी अस्पताल में अटेंडेंट का मोबाइल चोरी, सुरक्षा पर उठे सवाल — गार्ड बोला: ” अपने सामान की खुद हिफ़ाज़त करो”

कोटा: कोटा मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक (एसएसबी) में मरीज़ के अटेंडेंट का मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इस सिलसिले में हॉस्पिटल परिसर स्थित पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. चोरी की वारदात मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 1 बजे से 3 बजे के बीच हुई.

जानकारी के मुताबिक़, पीड़ित धर्मेंद्र (30) निवासी शेरपुर, तहसील पिड़ावा, ज़िला झालावाड़, अपनी बुआ-सास रमेश बाई (दिल की मरीज़) को मंगलवार रात इलाज के लिए कोटा लाया था. बुधवार को रमेश बाई को सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के सेकेंड फ्लोर स्थित कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया.

धर्मेंद्र ने बताया कि वह रात में वार्ड के बाहर ही फ़र्श पर सो रहा था. रात एक बजे तक उसका मोबाइल पैंट की जेब में था. अचानक नींद लग गई और जब करीब 3 बजे नींद खुली तो जेब से मोबाइल ग़ायब था. उसने फ़ौरन सेकेंड फ्लोर के सिक्योरिटी गार्ड को इत्तिला दी, लेकिन गार्ड ने जिम्मेदारी लेने से साफ़ इंकार कर दिया और कहा — “अपने सामान की खुद हिफ़ाज़त करो”.

मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर धर्मेंद्र पुलिस चौकी पहुंचा. उसका कहना है कि महज़ दो महीने पहले ही उसने साढ़े 14 हज़ार रुपये में यह मोबाइल खरीदा था और अभी एक क़िस्त बाकी है. चोर मोबाइल ले उड़ा, जबकि सेकेंड फ्लोर के बाहर CCTV कैमरे भी मौजूद नहीं हैं.

इस वारदात के बाद अस्पताल में सिक्योरिटी इंतेज़ामात पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. मरीज़ों और उनके अटेंडेंट्स में भी डर और बेचैनी का माहौल है, ख़ासकर रात के वक़्त की सुरक्षा को लेकर.

Advertisements
Advertisement