निर्वाचन आयोग ने बिहार के वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद वीणा देवी और उनके पति एवं जनता दल यूनाइटेड के विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह को कथित तौर पर दो-दो मतदाता पहचान पत्र रखने के लिए गुरुवार (14 अगस्त, 2025) को नोटिस जारी किया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने यह मुद्दा उठाया जिसके बाद निर्वाचन आयोग एक्शन में आया है.
अधिकारी ने कहा, “मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) ने सांसद और उनके पति को नोटिस भेजकर 16 अगस्त तक दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग को जवाब देने को कहा है.”
‘मुझे प्रेस के माध्यम से पता चला’
उधर सांसद वीणा देवी ने पत्रकारों से कहा, “मुझे नहीं पता कि मेरा नाम मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट की मतदाता सूची में कैसे आया. मैं केवल साहेबगंज विधानसभा सीट की पंजीकृत मतदाता हूं. मुझे इसके बारे में प्रेस के माध्यम से पता चला.”
‘तेजस्वी यादव जो चाहें वह कहें…’
उन्होंने आरोप लगाया कि यह विसंगति निर्वाचन अधिकारियों द्वारा की गई अनियमितताओं के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने मुजफ्फरपुर मतदाता सूची से अपना नाम हटाने के लिए एक प्रपत्र जमा किया है. वीणा देवी ने कहा, “तेजस्वी यादव जो चाहें वह कहें… वह विपक्ष में हैं, इसलिए वह सत्तारूढ़ दलों के नेताओं के खिलाफ ऐसी बातें कहेंगे.”
बता दें कि तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत बिहार में प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची से कथित तौर पर लिए गए स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए वीणा देवी और दिनेश सिंह के पास दो मतदाता पहचान पत्र होने का आरोप लगाया.
एक्स पर लिखा, “वह (वीणा देवी) अपनी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट की पंजीकृत मतदाता हैं और इसी नाम के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र की भी मतदाता हैं. जीवनसाथी के कॉलम में उनके पति, जनता दल यूनाइटेड के विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह का नाम भी दर्ज है.” तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनके पति के पास भी दो अलग-अलग विधानसभा सीट के लिए दो ईपीआईसी कार्ड हैं.